• Fri. Dec 5th, 2025

मुरलीधर मोहोळ का बड़ा फैसला, फडणवीस से मुलाकात से बढ़ी हलचल

पुणे 01 नवंबर 2025 : महाराष्ट्र ओलंपिक संघ (MOA) की 2 नवंबर को होने वाली चुनावी जंग अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन शुक्रवार रात हुए बड़े घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि मोहोळ ने पीछे हटने का फैसला कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं के बीच देर रात बैठक हुई, जिसमें मोहोळ के नाम वापस लेने पर सहमति बनी। अब वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने मुंबई रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद को लेकर समझौता फॉर्मूला बन सकता है, जिसके तहत अजित पवार और मोहोळ दो-दो साल के लिए पद साझा कर सकते हैं।

दरम्यान, धर्मादाय आयुक्त ने 2017-2021 और 2021-2025 के लिए दाखिल परिवर्तन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, बावजूद इसके यह चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इससे आगे के घटनाक्रम को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

इससे पहले भाजपा खेल आघाड़ी के अध्यक्ष संदीप भोंडवे ने कहा था कि भारतीय ओलंपिक संघ के नियमों के तहत तीन कार्यकाल पूरे होने के बाद चौथी बार अध्यक्ष बनना नियम विरुद्ध है, जिसके चलते मोहोळ का रास्ता आसान माना जा रहा था।

वहीं, मौजूदा सचिव नामदेव शिरगांवकर पर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में मामला दर्ज है, हालांकि उन्हें शुक्रवार को जमानत मिल गई। आरोप है कि उनके चलते संघ की छवि खराब हुई है, लेकिन अजित पवार का समर्थन अब भी उनके साथ है। अगर मोहोळ माघार लेते हैं, तो शिरगांवकर के लिए संजय शेटे बड़ी चुनौती बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *