• Fri. Dec 5th, 2025

मायावती की आज बड़ी बैठक, पंचायत व विधानसभा चुनाव पर मंथन

लखनऊ 01 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रियता बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज एक बड़ी बैठक करने जा रही हैं। यह बैठक बसपा के पिछड़ा वर्ग भाईचारा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक सुबह 11 बजे बसपा कार्यालय, लखनऊ में शुरू होगी।

चुनाव रणनीति और संगठन मजबूती पर चर्चा
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और SIR (Scheduled Industrial Region) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि मायावती इन चुनावों को लेकर संगठन के ढांचे को मजबूत करने की दिशा में रणनीति साझा करेंगी।

भाईचारा संगठनों को सक्रिय करने पर जोर
बसपा प्रमुख लगातार राज्यभर में भाईचारा संगठनों की बैठकें कर रही हैं। पार्टी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संगठन की पकड़ को और मजबूत बनाना है।

संगठन विस्तार को दी जा रही प्राथमिकता
मायावती के निर्देश पर पार्टी पदाधिकारी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर कैडर बैठकें कर रहे हैं। पार्टी का फोकस बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है ताकि आने वाले चुनावों में मजबूत प्रदर्शन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *