विरार 30 अक्टूबर 2025 : मुंबई के पास विरार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्विमिंग पूल में डूबने से साढ़े तीन साल के मासूम ध्रुव बिष्ट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ध्रुव अपनी मां के साथ तैरने आया था। हादसे के बाद बिष्ट परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, विरार के यशवंत नगर इलाके में “अमेय क्लासिक क्लब” नाम का एक क्लब है, जहां नागरिक तैराकी के लिए आते हैं। रविवार को साढ़े तीन साल का ध्रुव बिष्ट अपनी मां के साथ इसी क्लब के स्विमिंग पूल में तैरने आया था। तैरते समय अचानक ध्रुव के नाक और मुंह में पानी चला गया, जिससे वह डूबने लगा।
वहां मौजूद लाइफगार्ड ने तुरंत उसे बाहर निकाला, लेकिन ध्रुव को उल्टियां आने लगीं। उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बोलींज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इसे आकस्मिक मौत मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।
व्यायाम करते समय फायरमैन की मौत
इसी बीच पिंपरी के चोविसावाड़ी अग्निशमन केंद्र में एक और दुखद घटना घटी। 28 अक्टूबर की शाम को व्यायाम करते समय 31 वर्षीय फायरमैन राजेश रामभाऊ राऊत की अचानक मौत हो गई। वे चऱ्होली स्थित तनिष्क पार्क सोसाइटी के निवासी थे।
जानकारी के मुताबिक, राजेश राऊत रोज की तरह जिम में कसरत कर रहे थे, जब उन्हें अचानक घबराहट हुई और उन्होंने कहा कि “थोड़ा आराम करता हूं।” कुछ देर बाद सहकर्मियों ने देखा कि वे बेहोश पड़े हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में हृदयाघात (हार्ट अटैक) से मौत होने की आशंका जताई गई है।
राजेश राऊत ने मात्र पांच महीने पहले ही फायर ब्रिगेड में नौकरी जॉइन की थी। इस घटना से अग्निशमन दल के सभी साथियों में शोक की लहर है।
