• Fri. Dec 5th, 2025

ट्रंप के दावे पर कांग्रेस का वार: ‘सिकुड़ गया 56 इंच का सीना’

30 अक्टूबर 2025 : कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर से किए जाने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘56 इंच का सीना’ पूरी तरह सिकुड़ चुका है और वह पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह दावा 56 बार किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान “सात ब्रांड न्यू और शानदार विमान” मार गिराए गए थे।

रमेश ने ट्रंप के ताजा बयान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में ‘एपेक सीईओ’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस बार पहले से कहीं ज़्यादा विस्तार से बोले। यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने की बात सार्वजनिक रूप से उठाई है।” उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘लेकिन खुद का 56 इंच का सीना बताने वाले का सीना अब पूरी तरह सिकुड़ चुका है और पूरी तरह बेनक़ाब होने के बाद भी वह चुप हैं।”

इससे पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ट्रंप ने यह बात (मध्यस्थता का दावा) अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह बात उड़ान के दौरान भी कही है और ज़मीन पर भी।”

कांग्रेस नेता का कहना था कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार शाम जापान में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात एक बार फिर दोहराई। अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था। भारत भी बार-बार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *