सोलापुर 29 अक्टूबर 2025 : स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव से पहले ही बीजेपी ने महायुती (गठबंधन) के सहयोगी दलों को बड़ा झटका दिया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व विधायक राजन पाटिल, यशवंत माने और पूर्व विधायक बबनदादा शिंदे के बेटे रणजीत शिंदे जल्द ही मुंबई में बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को भी ऑपरेशन लोटस के तहत झटका दिया है, क्योंकि शिवसेना नेता सोमेश क्षीरसागर पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
1,000 कार्यकर्ताओं का बीजेपी में प्रवेश
मोहोळ तालुका के पूर्व विधायक राजन पाटिल और यशवंत माने के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी और लगभग 1,000 कार्यकर्ता 29 अक्टूबर को मुंबई में बीजेपी में शामिल होंगे। यह शामिल होना उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की मौजूदगी में होगा। राजन पाटिल ने आरोप लगाया कि NCP में अब अनुशासन नहीं बचा है, इसलिए उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला किया।
शिवसेना को झटका — क्षीरसागर पिता-पुत्र की घर वापसी
मोहोळ के शिवसेना नेता नागनाथ क्षीरसागर और उनके बेटे सोमेश क्षीरसागर पांच साल बाद फिर बीजेपी में लौट रहे हैं। बताया जाता है कि क्षीरसागर परिवार पहले जनसंघ और फिर बीजेपी से जुड़ा हुआ था। नागनाथ क्षीरसागर ने 1999 और 2004 में पंढरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। बाद में वे शिवसेना में चले गए थे, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी में वापसी का फैसला किया है।
“फरेबी दोस्तों से बेहतर दिलदार विरोधी” — सोमेश क्षीरसागर
सोमेश क्षीरसागर ने कहा, “हमने हमेशा धारा के विपरीत राजनीति की है। मगर अब हमें लगा कि फरेबी दोस्तों से बेहतर दिलदार विरोधी हैं, इसलिए हमने बीजेपी में फिर से मिलकर काम करने का फैसला किया है।”
इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और महायुती के भीतर तनाव के संकेत मिल रहे हैं।
