29 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार को लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, इटावा, आगरा और फतेहगढ़ सहित कई जिलों में पूरे दिन बादल छाए रहे और झमाझम बारिश होती रही। सीतापुर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जबकि शाम तक लखनऊ में भी तेज बौछारें देखने को मिलीं।
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर यूपी तक
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट से टकराया है। लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले 3-4 घंटे में इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। इस तूफान के अवशेषों का असर 29 से 31 अक्टूबर तक पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, मऊ और गाजीपुर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। विभाग के अनुसार निचले एवं मध्य क्षोभमंडल में आ रही नमी और ऊपरी क्षोभमंडल में सक्रिय जेटस्ट्रीम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण पिछले दो दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आगरा और इटावा में अक्टूबर माह का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ।
तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। आगरा (21.4°C) और इटावा (20°C) में इस अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कुछ सुधार संभव है, लेकिन 30 अक्टूबर को फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले 3-4 दिनों में तेज उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लेकिन 30 अक्टूबर से पुन: चक्रवाती तूफान‘मोंथा’के अवशेषों के प्रभाव के चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट की संभावना है।
