• Fri. Dec 5th, 2025

मायावती की बैठक आज, BSP मुस्लिम भाईचारा संगठन संग बनाएगी चुनावी रणनीति

29 अक्टूबर 2025 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती आज राजधानी लखनऊ में मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की अहम बैठक लेंगी। यह बैठक सुबह 11 बजे बीएसपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करना चाहती हैBSP
बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा और निकाय चुनावों से पहले मुस्लिम समाज में बीएसपी के जनाधार को मजबूत करना बताया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के निर्देश देंगी। माना जा रहा है कि बैठक में राजनीतिक रणनीति, सामाजिक समीकरण और संगठन विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

बसपा की नीतियों से जोड़ने की दिशा में काम कर रही पार्टी
मायावती पार्टी नेताओं को यह भी बताएंगी कि कैसे बसपा की विचारधारा “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाए। बीएसपी मुस्लिम भाईचारा संगठन प्रदेश में पार्टी का एक अहम अंग माना जाता है, जो विभिन्न जिलों में मुस्लिम समाज से जुड़ाव मजबूत करने का काम करता है। पार्टी इस संगठन के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बसपा की नीतियों से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। 

आगामी चुनाव को लेकर बसपा तय कर रही है रणनीति
सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधियों, मौलवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी रहेगी। मायावती प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और अल्पसंख्यक वर्ग के मुद्दों पर पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगी। इस बैठक को बसपा की आगामी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि मायावती खुद मुस्लिम समाज को लेकर पार्टी की दिशा तय करने जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *