• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के खिलाड़ियों को मिली खुशखबरी, मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़/जालंधर 29 अक्टूबर 2025 : पंजाब के खिलाड़ियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब कैबिनेट ने जिलों में खेल मेडिकल सहायता प्रणाली को मजबूत करने के लिए पंजाब खेल मेडिकल काडर में ग्रुप-ए के 14, ग्रुप-बी के 16 और ग्रुप-सी के 80 पदों को भरने को भी मंज़ूरी दे दी है।

इस फैसले से खिलाड़ियों को चोट लगने की स्थिति में जल्दी ठीक होने और अपने खेल प्रदर्शन में सुधार लाने में मदद मिलेगी, साथ ही राष्ट्रीय मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीकों से खेलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इन पेशेवरों को पटियाला, संगरूर, बठिंडा, फरीदकोट, फाज़िल्का, लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, रोपड़ और होशियारपुर जैसे प्रमुख खेल जिलों में तैनात किया जाएगा, जहां खिलाड़ियों की संख्या ज़्यादा है।

100 बिस्तरों वाला ESI अस्पताल किया जाएगा स्थापित 

डेराबस्सी और आसपास के क्षेत्रों में कारखानों और औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए, मंत्रिमंडल ने डेराबस्सी में 100 बिस्तरों वाले ESI अस्पताल की स्थापना हेतु लगभग चार एकड़ भूमि के पट्टे को भी मंजूरी दी। वर्तमान में, डेराबस्सी और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारी लुधियाना, मोहाली और चंडीगढ़ स्थित ईएसआई सुविधाओं पर निर्भर हैं। इस कदम से मौजूदा ESI अस्पतालों पर मरीजों का बोझ कम होगा और पंजाब के औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक कल्याण और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *