• Fri. Dec 5th, 2025

अल-कायदा से संपर्क के शक में इंजीनियर गिरफ्तार, पुणे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी

पुणे 28 अक्टूबर 2025 : महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने ‘अल-कायदा’ आतंकवादी संगठन से संपर्क के शक में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जुबैर हंगर्जीकल (उम्र 32, निवासी कोंढवा) है, जो कंप्यूटर इंजीनियर है। सोमवार (26 अक्टूबर) को पुणे रेलवे स्टेशन पर यह कार्रवाई की गई। जुबैर के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, जुबैर का अल-कायदा से सीधा संपर्क था और उसके पास से आपत्तिजनक साहित्य, किताबें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। 9 अक्टूबर को एटीएस ने कोंढवा, वानवडी, खड़की और आसपास के इलाकों में छापेमारी की थी, जिसमें 18 लोगों से पूछताछ कर 19 लैपटॉप, मोबाइल फोन और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी। इन्हीं में से एक लैपटॉप से जुबैर की संलिप्तता के सबूत मिले।

तदुपरांत एटीएस उसकी तलाश में थी, और जब वह चेन्नई से ट्रेन द्वारा पुणे पहुंचा, तो उसे स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया। इससे पहले पुणे पुलिस ने वाहन चोरी के शक में तीन लोगों को कोथरुड से गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच में पता चला कि वे आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस समूह के खिलाफ गहन जांच शुरू की।

जांच में खुलासा हुआ कि यह समूह ‘आईएसआईएस’ से जुड़ा है और मुंबई, पुणे, गुजरात समेत देश के प्रमुख शहरों में बम धमाकों की साजिश रच रहा था। कोल्हापुर और सातारा जिलों के जंगलों में उन्होंने बम परीक्षण भी किए थे। इसके अलावा, अभियुक्तों से संवेदनशील स्थलों के फोटो-वीडियो और लूटपाट से हासिल धन को आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के प्रमाण मिले।

जुबैर हंगर्जीकल को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां विशेष सरकारी वकील विलास पठारे ने अदालत को बताया कि आरोपी के अल-कायदा से संबंध, उसके सहयोगी और देशविरोधी गतिविधियों में उसकी भूमिका की जांच जरूरी है। अदालत ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *