• Fri. Dec 5th, 2025

मशहूर एक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, 25 साल की उम्र में की आत्महत्या

28 अक्टूबर 2025 : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पारोला तालुका के उंदरिखेड़े गांव के उभरते अभिनेता और कंप्यूटर इंजीनियर सचिन चंदवड (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों ने सचिन को फांसी पर लटका पाया और तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए।

हालत बिगड़ने पर उन्हें धुले के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। सचिन पुणे के एक आईटी पार्क में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे।

अभिनय के प्रति उनका गहरा लगाव था और वे फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी आने वाली फिल्म‘असुरवन’जल्द रिलीज होने वाली थी। इससे पहले वे फिल्म‘विषय क्लोज’और वेब सीरीज़‘जामताड़ा: सीज़न 2’में अभिनय कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *