• Fri. Dec 5th, 2025

देवेंद्र फडणवीस का विरोधियों पर वार: “नोट चोरी बंद हुई तो अब व्होट चोरी के लगा रहे आरोप”

नागपुर 27 अक्टूबर 2025 : मतदाता सूची की सघन पुन: जांच (SIR) के फैसले पर विपक्ष की आलोचना का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “विपक्ष निराश है, उन्हें आने वाले चुनावों में अपनी हार साफ दिख रही है। इसलिए पहले से ही ‘कवर फायर’ देने की कोशिश की जा रही है। नोट चोरी बंद हो गई, तो अब वे व्होट चोरी के आरोप लगा रहे हैं,” ऐसा तीखा प्रहार फडणवीस ने किया।

SIR पर बोले फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि मतदाता सूची की सघन जांच का निर्णय बेहद सराहनीय है। देशभर में पिछले 25 सालों से ऐसी गहराई से जांच नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि 2012 में इसी विषय पर उन्होंने खुद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब यह जांच होना एक संतोषजनक कदम है। फडणवीस ने सुझाव दिया कि SIR पूरी होने के बाद मतदाता सूची ब्लॉकचेन तकनीक से तैयार की जाए और हर मतदाता को एक विशिष्ट आईडी दी जाए, ताकि यदि वह दूसरे राज्य में भी जाए तो उसी आईडी से मतदान कर सके।

राहुल गांधी पर हमला
फलटण की महिला डॉक्टर की आत्महत्या को ‘संस्थागत हत्या’ बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर फडणवीस ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को किसी भी घटना की पूरी जानकारी नहीं होती। वे ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करने से पहले तथ्य नहीं जांचते। डॉक्टर ने अपने हाथ पर खुद सच्चाई लिखी थी, जिससे मामला स्पष्ट होता है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। लेकिन राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ संवेदनशील घटनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *