27 अक्टूबर 2025 : जलगांव जिले के पारोला तहसील के उंदिरखेडे गांव में 25 वर्षीय उभरते अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सचिन गणेश चांदवडे बताया जा रहा है। सचिन ‘जमतारा 2’ और ‘असुरवन’ जैसी कलाकृतियों में नजर आने वाला था। इसके अलावा वह पुणे के आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना 23 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।
क्या हुआ था हादसे के वक्त?
सचिन ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे धुले के अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन 24 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अभिनय का था शौक
सचिन एक होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और पुणे के एक प्रतिष्ठित आईटी पार्क में नौकरी करता था। उसे बचपन से ही अभिनय का शौक था और उसने मुंबई व पुणे की सिने इंडस्ट्री में भी काम किया था।
एक युवा और प्रतिभाशाली कलाकार के यूं अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया है। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
