• Fri. Dec 5th, 2025

5 साल बाद भारत-चीन के बीच शुरू हुई सीधी उड़ान

27 अक्टूबर 2025 : भारत और चीन के बीच पांच साल बाद सीधी हवाई सेवा रविवार को उस समय बहाल हो गई जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-ग्वांगझू के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान रात 10 बजे रवाना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद यह पहली उड़ान है जो किसी भारतीय शहर से चीन के लिए गई है। कोविड-19 महामारी और सीमा तनाव के कारण दोनों देशों के बीच सीधा हवाई संपर्क लंबे समय से ठप था। इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि यह उड़ान प्रतिदिन संचालित की जाएगी।

उड़ान रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक चीनी यात्री ने दीप प्रज्वलित किया, जो नई मित्रता और सहयोग का प्रतीक था। कार्यक्रम में एनएससीबीआई हवाई अड्डा निदेशक डॉ. पी. आर. बौरिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) तथा इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी उपस्थित थे। 

बौरिया ने कहा कि इस सीधे मार्ग के पुनरुद्धार से न केवल व्यापार और पर्यटन संबंध मजबूत होंगे, बल्कि दोनों प्रमुख शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अधिक सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता और ग्वांगझू के बीच दैनिक सीधी उड़ान सेवा के फिर से शुरू होने से पूर्वी भारत में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में पश्चिम बंगाल की राजधानी की स्थिति और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *