• Fri. Dec 5th, 2025

चलती बस में भीषण आग, 50 से ज्यादा यात्रियों की जान बची

26 अक्टूबर 2025 : जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अलीगढ़ रोड पर चांदहट गांव के पास, उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को ले जा रही एक लंबी दूरी की बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि बस चालक ने धुआं देखते ही फौरन गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। 

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह बस भिवाड़ी (राजस्थान) से चलकर उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी। बस में 50 से अधिक मजदूर सवार थे। पुलिस के अनुसार, यात्रियों ने बताया कि बस के अंदर एक खाली सीट से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। 

थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया, यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ड्राइवर ने बिना समय गंवाए तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया, जिससे सभी लोग सुरक्षित नीचे उतर गए। चालक की सूझबूझ के चलते यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि चंद मिनटों में ही पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। पुलिस और यात्रियों ने मिलकर कुछ सामान तो बाहर निकाल लिया, लेकिन कई मजदूरों के बिस्तर और पुराने कपड़े आग की भेंट चढ़ गए।चांदहट पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

 हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात का समय होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत बस मालिक से संपर्क किया गया, जिसके बाद दूसरी बस का इंतजाम किया गया। सभी श्रमिकों को उस वैकल्पिक बस से उनके गंतव्य (बलिया) की ओर सकुशल रवाना कर दिया गया। 

बस में सफर कर रहे एक यात्री, रोहित ने बताया कि आग लगने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। उन्होंने कहा, चालक ने जो सूझबूझ दिखाई, उसी की वजह से हम सब ज़िंदा बच पाए। अगर ड्राइवर ने तुरंत बस न रोकी होती, तो राजस्थान या आंध्र प्रदेश जैसे बड़े बस हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती थी। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा। पुलिस ने बताया कि एक बड़ा जानमाल का नुकसान होने से टल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *