• Wed. Jan 28th, 2026

ASI Sandeep Kumar केस: पंचायत ने सरकार से खास मांग की, जल्द CM सैनी से करेंगे मुलाकात

रोहतक 26 अक्टूबर 2025 :  एएसआई संदीप लाठर का जुलाना में श्मशान के नजदीक नगर पालिका की जमीन पर स्मारक बनाने की मांग सरकार से की जाएगी। शनिवार को जुलाना में हुई पंचायत में यह मांग सरकार के सामने रखने का निर्णय लिया गया। पंचायत में परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

परिजनों ने बताया कि संदीप की मौत के बाद समाज के लोग सांत्वना देने घर आ रहे थे। इस दौरान सामने आया कि एएसआई संदीप लाठर का शहीदों की तरह स्मारक बनना चाहिए। जुलाना में ही नगर पालिका में श्मशान के नजदीक खाली जमीन ली जा सकती है।

जिला परिषद जींद के चेयरमैन कुलदीप ने कहा था कि पहले संदीप लाठर ट्रस्ट का गठन करके पंजीकरण करवाया जाए। ट्रस्ट को वह ग्रांट दिलवाने का प्रयास करेंगे। मंथन के बाद पंचायत में निर्णय हुआ कि इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री सैनी से मिला जाए। इसके लिए ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा से बात हुई। ओएसडी ने कहा कि वह खुद परिवार से मिलने जुलाना आएंगे और परिजनों से हर मांग पर बातचीत होगी।   

एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच कर रही एसआईटी तथ्यों को एकत्रित कर रही है। इसके लिए उस गोली का बरामद होना जरूरी है जिससे संदीप की मौत हुई है। घटना के 11 दिन बाद भी जांच टीम घटनास्थल से गोली का खोल बरामद नहीं कर सकी है। एक्सपर्ट के मुताबिक गोली मिल जाती है तो उस पर लगे ब्लड का संदीप के ब्लड से मिलान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *