• Fri. Dec 5th, 2025

दिवाली पर पटाखे जलाते वक्त दर्दनाक हादसा, युवक की मौके पर मौत

लुधियाना 26 अक्टूबर 2025 : दीवाली की रात घर के बाहर पटाखे चला रहे युवक अमित कुमार (27) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि दीवाली की रात अमित कुमार अपने परिवार के साथ घर के बाहर पटाखे चला रहा था। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने पर यह सामने आया कि अमित कुमार की मौत सिर में गोली लगने से हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक अमित कुमार की मां सुनेना (पत्नी सरजा कुमार) के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह भी जांच की जा रही है कि आसपास किन लोगों के पास हथियार हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *