मुंबई 23 अक्टूबर 2025 : जोगेश्वरी पश्चिम स्थित जे.एन.एस. बिजनेस सेंटर में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग सुबह करीब 10:51 बजे लगी। एस.वी. रोड पर गांधी स्कूल के पास स्थित इस ऊंची इमारत में आग लगते ही इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने हालात को गंभीर देखते हुए इसे लेवल-2 आग घोषित किया।
अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां, स्थानीय पुलिस, 108 एंबुलेंस, पीडब्ल्यूडी की टीम, बीएमसी कर्मचारी और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बीएमसी और फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हालात पर नजर रखे हुए हैं। आग के चलते इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। आग की तीव्रता को देखते हुए तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर आग के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।
