• Fri. Dec 5th, 2025

चलती ट्रेन में यात्री से मारपीट कर उतारा नीचे, वेंडर और सुपरवाइजर पर मामला दर्ज

हिसार 23 अक्टूबर 2025 : हिसार रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के – लिए गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार चूरू के धानौठी छोटी वासी प्रदीप ने रेलवे वेंडर रामकुमार व सुपरवाइजर मंजेस पर  मारपीट करके फोन छीनने की कोशिश करने  और चलती ट्रेन से नीचे उतारने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। इस घटना के दौरान ट्रेन – से गिरकर सुपरवाइजर भी चोटिल हो गया।

शिकायत में प्रदीप ने बताया कि 21 अक्टूबर  की शाम 4:30 बजे उक्त ट्रेन में सवार हुआ था। उसकी सीट पर पानी की बोतलों की पेटियां रखी हुई थी। तभी वहां रेलवे वेंडर पानी की पेटी लेने आया जिसे कहा कि यहां से सभी पेटियां उठा लें।

बोतलों से पानी निकलने के  कारण हमारे कपड़े गीले हो रहे हैं। आरोप है कि वेंडर ने तर्क दिया कि यह रेलवे की संपत्ति है और हम पेटियां नहीं उठाएंगे। ऐसे में हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज करवा दी। जैसे ही भिवानी स्टेशन पहुंचे, वहां आरपीएफ में एचसी शंकर ने ऑनलाइन शिकायत पर संज्ञान लेकर ट्रेन से पानी की सभी पेटियों को नीचे उतार लिया। कुछ समय बाद सुपरवाइजर मंजेस ने आकर बहस की। जब कलानौर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचे तो उक्त दोनों शिकायत करने पर कहासुनी करते हुए थप्पड़ मारने लगे। उन्होंने स्टेशन पर चलती गाड़ी से नीचे उतार दिया और फोन छीनने का प्रयास किया।

आरोप है कि दोनों से अन्य यात्रियों ने बचा लिया और मंजेस नीचे गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। यह देख पुनः 139 पर शिकायत दर्ज करवा दी। रोहतक रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने आकर बचाव किया। सुपरवाइजर को काबू कर लिया लेकिन वेंडर मौके से भाग गया। पुलिस ने 62, 115(2), 304, 351(2), 3(5) व 145 रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *