• Fri. Dec 5th, 2025

मेरठ में मंत्री के नाम पर गुंडई, पुलिसकर्मी देखो जमीन पर रगड़ाई नाक

 22 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार भले ही सख्त दावे करती नजर आती हो..लेकिन मेरठ से सामने आया एक वीडियो इन दावों की पोल खोलता दिख रहा है… जहां ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर दबंगई का खेल खेला गया और पुलिस की मौजूदगी में ही एक शख्स से सड़क पर नाक रगड़वाई गई।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार भले ही सख्त दावे करती नजर आती हो… लेकिन मेरठ से सामने आया एक वीडियो इन दावों की पोल खोलता दिख रहा है। जहां ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर दबंगई का खेल खेला गया और पुलिस की मौजूदगी में ही एक शख्स से सड़क पर नाक रगड़वाई गई।

मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है…तेजगढ़ी इलाके में मंत्री के दफ्तर के नीचे बने एक होटल में कुछ छात्र खाना खा रहे थे। तभी मंत्री के समर्थकों से उनकी मामूली कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था, लेकिन ये छोटा सा विवाद जल्द ही गुंडागर्दी में बदल गया। आरोप है कि खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताने वाले युवकों ने एक शख्स को धमकाना शुरू कर दिया…और पुलिस की मौजूदगी में ही उनसे सड़क पर नाक रगड़वाई गई गालियां दी गईं और हाथ जोड़कर माफी तक मंगवाई गई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवालों के घेरे में है।

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है…पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था…जिसमें एक पक्ष की ओर से अभद्रता की गई…लेकिन सवाल अब भी हवा में तैर रहा है कि जब मंत्री के नाम पर दबंगई पुलिस की मौजूदगी में होती है, तो आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा? मेरठ से आदिल रहमान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *