• Fri. Dec 5th, 2025

दीपावली पर पटाखा बाजार सुस्त, व्यापारियों की चिंताएं और नुकसान बढ़े

जालंधर 22 अक्टूबर 2025इस बार दीपावली का त्योहार भले ही दो दिन धूमधाम से मनाया गया, लेकिन जालंधर की एकमात्र पटाखा मार्केट में मंदी का माहौल छाया रहा। मंगलवार देर रात तक शहर के कई पटाखा विक्रेता ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए, लेकिन उनका भारी स्टॉक बिक्री के अभाव में दुकानों में ही पड़ा रहा। अब कारोबारियों को यह स्टॉक अगले साल तक संभालना होगा, जिससे उनकी आर्थिक चिंताएं और बढ़ गई हैं।

पटाखा मार्कीट में मंदी के कारणों की पड़ताल करने पर कई समस्याएं सामने आईं। इस बार मार्केट को नई जगह पर लगाया गया, जहां स्थान की कमी, पार्किंग की दिक्कत और पुलिस-प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये ने कारोबारियों का उत्साह ठंडा कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से शहर की मुख्य पटाखा मार्केट बर्ल्टन पार्क के खुले मैदान में लगती थी, जहां न तो जगह की कमी थी और न ही पार्किंग की समस्या। लेकिन इस बार बर्ल्टन पार्क में स्पोर्ट्स हब के निर्माण कार्य के चलते वहां मार्केट लगाने की अनुमति नहीं मिली।

नई जगह की तलाश में कारोबारी दर-दर भटके। सभी स्थानों पर कोई न कोई अड़चन आने के बाद आखिरकार भाजपा नेता के.डी. भंडारी के सुझाव पर पठानकोट चौक के पास खाली पड़ी जमीन पर मार्केट लगाने का फैसला हुआ। हालांकि, इस स्थान के पास पैट्रोल पंप होने के कारण सुरक्षा को लेकर कुछ अड़चनें आईं, जिन्हें बाद में सुलझा लिया गया। दीपावली से मात्र दो-तीन दिन पहले दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हुआ और कारोबारियों ने रातों-रात सामान पहुंचाकर बिक्री शुरू की।

लेकिन नई जगह की तंगी ने कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को परेशान किया। सूत्रों के अनुसार, सीमित स्थान के कारण सामान लाने-ले जाने में दिक्कतें आईं। पार्किंग की सुविधा न होने से ग्राहक खराब हुए और कई तो मार्केट तक पहुंचे ही नहीं। इसके अलावा, पुलिस और प्रशासन के रवैये ने भी कारोबारियों का गुस्सा भड़काया। कारोबारियों का आरोप है कि दो दिन के कारोबार के दौरान प्रशासन विशेषकर पुलिस ने अनावश्यक अड़चनें पैदा कीं। वगार भी प्यार से वसूलने की बजाय धमकी भरे लहजे में ली गई और बड़े अधिकारियों का नाम खुलेआम इस्तेमाल किया गया ।

कई कारोबारियों ने इस सीजन के अनुभव से निराश होकर अगले साल पटाखा कारोबार से तौबा करने की बात कही। कुछ का कहना है कि अगली बार मार्केट के लिए बेहतर स्थान की तलाश करनी होगी। इस बीच, स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में पटाखा मार्केट के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाए, जहां कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को सुविधा हो। कुल मिलाकर, इस दीपावली सीजन में कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी और प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *