21 अक्टूबर 2025 : दिल्ली में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है। इस प्रदूषण स्तर को लेकर राजधानी में सियासत शुरु हो गई है। इसी के चलते आप सरकार ने बीजेपी पर हमला बोला है। आप पार्टी के दिल्ली के प्रभारी सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा कहा गया था कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी, लेकिन बारिश नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चाहती है लोग बीमार हों।

सौरभ भारद्वाज ने कहा-
राजधानी में दीवाली के बाद का प्रदूषण स्तर 400 पार कर चुका है। ‘सरकार ने कहा था कि आर्टिफिशियल रेन से सब ठीक हो जाएगी। सरकार झूठ बोल रह है। सरकार ने कहा था कि दीवाली के बाद हम कृत्रिम बारिश करवा कर सारा प्रदूषण ठीक कर देंगे। क्या कृत्रिम बारिश करा सकते थे, तो आपने कराई क्यों नहीं? क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार पड़ें। सरकार की प्राइवेट अस्पतालों की मिलीभगत है।‘
