पुणे 21 अक्टूबर 2025 : केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ ने छह साल पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मिलने वाले ऑफर का किस्सा साझा किया। 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले, मोहोळ को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला था। मोहोळ ने बताया कि राष्ट्रवादी के विधायक सुनील शेलके ने उन्हें फोन कर इस ऑफर की जानकारी दी, जिस पर वहां हंसी छा गई।
2019 के विधानसभा चुनाव के समय, भाजपा में रहे सुनील शेलके को मावळ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इसके बाद शेलके ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जॉइन की और पार्टी ने उनका नामांकन घोषित कर दिया। मोहोळ ने बताया कि “सुनील शेलके ने मुझे पहला फोन किया और कहा, ‘मेरा भाजपा का टिकट कट गया है, मुझे राष्ट्रवादी से टिकट मिला है, तुम्हारा भी टिकट कट गया है। चंद्रकांत दादा भी वहां हैं, मेरे साथ चलो।'”
मोहोळ ने कहा, “तब मैंने कहा कि मैं अपने घर में खुश हूं, तुम्हें भी राष्ट्रवादी में नहीं जाना चाहिए। शेलके ने कुछ नहीं कहा। अब मैं पीछे की कड़ी तोड़ चुका हूं। उन्होंने जिस पार्टी में प्रवेश किया, उनके लिए अच्छा हुआ, और मैं अपने पार्टी में रहकर खुश हूं, क्योंकि हमारी दोस्ती ऐसी है।” यह किस्सा मोहोळ ने तळेगाव दाभाडे नगरपरिषद के डॉ. केशव बळीराम हेडगेवार भवन के उद्घाटन समारोह में साझा किया।
मुरलीधर मोहोळ कौन हैं?
2024 के लोकसभा चुनाव में पुणे लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विजयी होकर मुरलीधर मोहोळ पहली बार सांसद बने हैं। पहली बार सांसद होने के बावजूद, उन्हें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सहकार और नागरी विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पहले, उन्होंने नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक पुणे के महापौर के रूप में कार्य किया।
