• Fri. Dec 5th, 2025

DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ पंजाब सरकार ने की कड़ी कार्रवाई

पंजाब 20 अक्टूबर 2025 पंजाब सरकार ने DIG हचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनीयर IPS अफसर DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि, पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में रखा गया है। जेल में भुल्लर आम कैदियों की तरह ही खाना खाते हैं और जमीन पर गद्दा बिछाकर सोते हैं। अब तक उनके किसी भी परिवार का सदस्य उनसे मिलने नहीं आया है।

भुल्लर को CBI ने बीते दिनों रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले के एक स्क्रैप व्यापारी से लाखों रुपये की रिश्वत की मांग की थी। CBI की टीम ने शिकायत मिलने के बाद व्यापारी के साथ मिलकर जाल बिछाया और विचौलिए को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद DIG भुल्लर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद CBI ने मोहाली स्थित दफ्तर और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित कोठी पर छापा मारा, जहां से करीब 5 करोड़ रुपये नकद, कीमती गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब और रिवॉल्वर बरामद किए गए। जांच एजेंसी को 15 प्रॉपर्टियों और लग्जरी गाड़ियों के दस्तावेज भी मिले।

सूत्रों के मुताबिक, व्यापारी ने CBI को बताया कि DIG के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी रिश्वतखोरी के नेटवर्क में शामिल हैं, जो उससे नियमित रूप से पैसे वसूलते थे। अब CBI उन सभी नामों पर भी नजर रखे हुए है। सरकार ने कहा है कि रिश्वत के आरोप गंभीर हैं और जांच पूरी होने तक DIG को निलंबित रखा जाएगा। मामला फिलहाल CBI की गहन जांच के अधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *