मुंबई 20 अक्टूबर 2025 : महाराष्ट्र ऑलिंपिक संघ के चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ के बीच सीधी टक्कर होगी। दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है और नाम वापसी की अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी ने भी पीछे नहीं हटने का निर्णय लिया है, जिससे यह चुनाव रोमांचक होने वाला है।
राज्य के खेल क्षेत्र में निर्णायक मानी जाने वाली यह चुनाव प्रक्रिया 2 नवंबर को होगी। कुल 60 मतदाताओं के सामने—जो तीन खेल संघों के दो–दो प्रतिनिधि हैं—‘अजितदादा या मुरलीअण्णा’ का सवाल खड़ा होगा। दोनों ही नेता राजनीति में प्रभावी हैं, इसलिए यह चुनाव केवल खेल संगठन तक सीमित नहीं रहकर राजनीतिक प्रतिष्ठा का मामला बन गया है।
अजित पवार ने कबड्डी संघ के माध्यम से, जबकि मुरलीधर मोहोळ ने कुश्ती महासंघ के माध्यम से अपना नामांकन किया है। अजित पवार पहले भी तीन कार्यकाल संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार चौथी बार पद बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरे हैं। वहीं, मोहोळ पहली बार इस चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतर रहे हैं। मोहोळ ने कहा, “अजित पवार के समर्थक मैदान में हैं, लेकिन हम राज्य में महायुती के रूप में एक हैं। खेल अलग विषय है, इसलिए चुनाव खेल-खेल के माहौल में होगा।”
दूसरी ओर, बीजेपी नेता रामदास तडस ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, “क्रीड़ा संगठनों का नेतृत्व पूर्व खिलाड़ियों को ही देना चाहिए, राजनीति को वहां मत खींचो। पिछले कुछ वर्षों में अजित पवार की अध्यक्षता में खेल क्षेत्र को नुकसान हुआ है और उनके समिति ने वित्तीय हिसाब भी स्पष्ट नहीं किया।”
इस चुनाव में आदिल सुमारीवाला, दयानंद कुमार, प्रदीप गंधे और प्रशांत देशपांडे उपाध्यक्ष पद के लिए बिना मुकाबले चुने जाएंगे। वहीं, सचिव पद के लिए नामदेव शिरगावकर और संजय शेट्ये के बीच मुकाबला होगा। राज्य के खेल और राजनीतिक जगत की नजरें इस चुनाव पर टिकी हैं और 2 नवंबर को किसकी बाज़ी मारेगी, यह देखने लायक होगा।
