तिरुवनंतपुरम 20 अक्टूबर 2025 : जकार्ता से मदीना जा रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान को रविवार शाम तिरुवनंतपुरम अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि विमान में सवार एक महिला यात्री विमान में बेहोश हो गई जिसके बाद उसे तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी। सउदिया 821 विमान 395 यात्रियों और 18 चालक दल के सदस्यों को ले जा रही थी जिसका मार्ग तब परिवर्तित करना पड़ा जब 37 वर्षीय इंडोनेशियाई नागरिक लिया फतोना ने कथित रूप से बेचैनी की शिकायत की और बाद में बेहोश हो गई।
पायलट की ओर से आपातकालीन चेतावनी के बाद हवाईअड्डा अधिकारियों एवं चिकित्सा टीमों को तैयार रखा गया। विमान आज शाम लगभग 6.30 बजे सुरक्षित रूप से उतरा और यात्री को मेडिकल टीम द्वारा तुरंत उपचार प्रदान किया गया तथा आगे के उपचार के लिए उसे अनंतपुरी अस्पताल भेज दिया गया।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि महिला को सीने में दर्द की शिकायत हुई और वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गई तथा उसकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा चिकित्सा परीक्षण भी जारी हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उड़ान चालक दल, हवाई यातायात नियंत्रण और जमीनी चिकित्सा टीमों के बीच त्वरित समन्वय की सराहना की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि यात्री को बिना किसी देरी के तत्काल चिकित्या देखभाल प्राप्त हुआ।
