• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ में बढ़ी परेशानी, घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल

चंडीगढ़ 19 अक्टूबर 2025 : त्यौहारों के सीजन के साथ शहर की आबोहवा में आखिर ठंड घुल ही गई। रात में तो ठंड ने अच्छी खासी सिहरन पैदा कर दी है। रात में तो पारा 17 डिग्री तक गिर चुका है लेकिन दोपहर में पारा इसमें दोगुणा बढ़कर 34 डिग्री तक जा रहा है।

आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकन आने वाले दिनों के लिए चिंता की बात ये है कि शहर की हवा में प्रदूषण धुलना शुरू हो चुका है। एक हफ्ते पहले तक 100 से नीचे के बहुत अच्छे स्तर पर चल रहा शहर का एयर क्वालिटी इंडैक्स अब बढ़कर 135 के मध्यम स्तर तक पहुंच गया है। सैक्टर 22 की ऑब्जर्वेटरी में तो शनिवार सुबह 8 बजे के आसपास पी.एम. 2.5 का स्तर 213 तक पहुंच गया था।

इसलिए बढ़ेगा रात और सुबह शहर का प्रदूषण
हवा में आने वाले प्रदूषण के हैवी पार्टिकल रात के मौसम में ठंडक होने की वजह से भारी होकर जमीन की ओर आएंगे। पिछले साल शहर में प्रदूषण का स्तर पहली बार देश के टॉप 3 शहरों में दर्ज हो चुका है।  इस प्रदूषण की वजह बद्दी जैसे इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण दोपहर के समय पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के समय शहर में दाखिल होता है। फिर शाम ढलते ही मौसम ठंडा होने के बाद प्रदूषण के कण भारी होकर नीचे की ओर आने लगते है। यहीं कारण है कि शहर में प्रदूषण शाम से लेकर दोपहर 1 बजे तक खराब स्तर पर रहता है और धूप निकलने के बाद हवा में नमी खत्म होने के बाद प्रदूषण के कण कम हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *