• Fri. Dec 5th, 2025

आदमपुर एयरपोर्ट पर स्वदेशी उत्पादों के लिए नया मंच, महिलाओं को मिलेगा अवसर

जालंधर 18 अक्टूबर 2025 : आदमपुर हवाई अड्डे पर “अवसर” आऊटलेट्स की शुरूआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य देशभर की महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की स्वदेशी खाद्य वस्तुओं और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है।

इस मिशन के तहत भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर रियायती किराए पर 100 से 200 वर्गफीट के आऊटलेट्स एक माह की अवधि के लिए महिलाओं और कारीगरों को आवंटित किए जाएंगे, जिससे सैल्फ हैल्प ग्रुप्स “एक हवाई अड्डा-एक उत्पाद” नीति के तहत अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे।

विमानपत्तन निदेशक ने बताया कि आदमपुर हवाई अड्डे पर “अवसर” के दो आऊटलेट्स खोले गए हैं, जिन्हें एक माह के लिए आवंटित किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार अवधि एक माह के लिए बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किराए पर 50 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है। आऊटलेट्स के लिए आवेदन राज्य नोडल एजैंसी की सिफारिश पर किए जाएंगे।

इस मौके पर अमित कुमार (सहायक महाप्रबंधक सिविल), सूरज यादव (प्रबंधक विद्युत), सूर्य प्रताप सिंह (जे.ई. ऑपरेशन), मोहन पवार (मुख्य सुरक्षा अधिकारी) और डी.एस.पी. जसवंत कौर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *