18 अक्टूबर 2025 : भिवंडी में खड्डों के चलते एक बार फिर जान चली गई। कल्याण मार्ग के टेमघर इलाके में साईबाबा मंदिर के पास हुए भीषण हादसे में 19 वर्षीय राज निरंजन सिंग की मौके पर ही मौत हो गई। रस्ते पर उंच-नीच और खड्डों की वजह से राज अपनी बाइक पर अपने मित्र के साथ घर जा रहा था कि बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने राज को कुचल दिया।
राज बी.कॉम का छात्र और परिवार का एकलौता बेटा था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और गुस्सा फैला दिया है।
शांतीनगर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागरिकों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई है और सवाल उठाया है, “और कितने बली जाएंगे तब जाकर प्रशासन जागेगा?”
भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रस्तों की खराब स्थिति जारी है। इस साल खड्डों के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।
