पंजाब 18 अक्टूबर 2025 : लुधियाना से दिल्ली जा रही ट्रेन गरीब रथ में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सरहिंद रेलवे स्टेशन को पार करते ही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। । कई लोगों ने तुरंत अलार्म चेन खींची और ट्रेन को रोका गया। रेलवे स्टाफ और लोको पायलट ने फौरन राहत कार्य शुरू किया, जबकि अन्य बोगियों के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि कंप्रेसर फटने के बाद उक्त हादसा हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
