• Fri. Dec 5th, 2025

यमुना एक्सप्रेस-वे बस में भीषण आग, पुलिस और यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

17 अक्टूबर 2025 : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के 8 किलोमीटर माइलस्टोन पर बुधवार को लुधियाना से आगरा जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। बस की छत पर रखा सामान अचानक आग की लपटों में बदल गया, जिससे यात्रियों में डर और भगदड़ मच गई। हालांकि, सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंच कर आग पर पाया काबू, जांच जारी
बताया जा रहा है कि जब आग लगने की सूचना मिली, तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। फायर टेंडर की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और फायर विभाग ने इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग की लपटें दिखीं, वे तुरंत बस से बाहर निकल आए और किसी तरह का नुकसान होने से बच गए।

यात्रियों की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना, कोई जनहानि नहीं हुई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड ने यात्रियों की सतर्कता और तुरंत प्रतिक्रिया की तारीफ की और सभी यात्रियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने शांति बनाए रखकर सुरक्षित बाहर निकलकर बड़ी दुर्घटना से बचाव किया। वहीं इस घटना से साबित हुआ कि यात्रियों की जागरूकता और पुलिस-फायर विभाग की तुरंत कार्रवाई ने बड़े नुकसान को टालने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *