16 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बीते सोमवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। मेरठ निवासी 56 वर्षीय कृपाल सिंह नाम के श्रद्धालु की मंदिर दर्शन के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
क्या हुआ मंदिर में?
मिली जानकारी के मुताबिक, कृपाल सिंह अपने परिवार के साथ मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के निलोहा गांव से बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन आए थे। सोमवार को जब वे गेट नंबर 4 से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। वहां तैनात सुरक्षा गार्डों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कृपाल सिंह भीड़ के बीच लड़खड़ाते हुए अचानक नीचे गिर जाते हैं। आसपास मौजूद श्रद्धालु और पुलिसकर्मी तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं। एंबुलेंस बुलाकर तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पहले से थी सांस की तकलीफ
कृपाल सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्हें पहले से ही सांस लेने में तकलीफ रहती थी। सोमवार को मंदिर में दर्शन के समय भीड़ अधिक थी, जिससे उन्हें घुटन महसूस हुई और इसी कारण उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार के सदस्य अवधपाल सिंह ने कहा कि भीड़ बहुत ज्यादा थी, जैसे-तैसे दर्शन कर लौटे, लेकिन कृपाल जी की तबीयत इतनी बिगड़ी कि वो संभल नहीं पाए।
पुलिस का क्या कहना है?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालु की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया क्योंकि परिजन की तरफ से कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने बताया कि कृपाल सिंह को पहले से सांस की बीमारी थी। पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और कोई संदिग्ध गतिविधि या कारण नजर नहीं आया है। मंदिर की भीड़भाड़ को हादसे का कारण नहीं माना गया है।
परिजनों को सौंपा गया शव
मृतक का शव कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है।
