गोंदिया 15 अक्टूबर 2025 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटील ने गोंदिया जिले के पालकमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा हसन मुश्रीफ के वाशिम जिले के पालकमंत्री पद छोड़ने के बाद आया है। पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वरळी में हुई जिलाध्यक्षों की बैठक में इस फैसले की जानकारी दी।
बाबासाहेब पाटील के इस्तीफा देने के बाद राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक को गोंदिया का नया पालकमंत्री नियुक्त किया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाटील पर शिकायत की थी कि वे जिले में बहुत कम आते हैं। पाटील ने इस्तीफे का कारण अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को बताया और कहा कि हाल ही में उनका घुटने का ऑपरेशन हुआ है, जिससे लंबी यात्रा करना उनके लिए मुश्किल हो गया है।
इससे पहले, भाजपा ने भी अपने कुछ जिलों में पालकमंत्री पदों में फेरबदल किया था। भंडारा जिले में मंत्री संजय सावकारे की जिम्मेदारी गृहराज्यमंत्री पंकज भोयर को सौंप दी गई थी। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस फेरबदल के बाद यह संदेश गया है कि यदि किसी पालकमंत्री को जिले को पर्याप्त समय नहीं मिलेगा तो उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है।
