• Fri. Dec 5th, 2025

Gold Price Alert: धनतेरस से 3 दिन पहले सोने के दामों में बड़ा उछाल

 15 अक्टूबर 2025 सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। धनतेरस से 3 दिन पहले बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,28,510 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत 1,17,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है। देश में फेस्टिव सीजन की बढ़ती मांग, Exchange Traded Funds (ETF) में निवेश की बढ़ती रुचि और कुछ अंतरराष्ट्रीय कारक सोने की कीमतों को ऊपर धकेल रहे हैं।

विशेष रूप से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बढ़ते तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी सरकार का शटडाउन जैसी घटनाएं बाजार में अनिश्चितता बढ़ा रही हैं। इन सभी वजहों से सोने में निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है।

देश के बड़े शहरों में सोने का भाव

दिल्ली: 24 कैरेट – 1,28,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट – 1,17,810 रुपये प्रति 10 ग्राम

मुंबई, चेन्नई, कोलकाता: 24 कैरेट – 1,28,360 रुपये, 22 कैरेट – 1,17,660 रुपये प्रति 10 ग्राम

जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़: 24 कैरेट – 1,28,510 रुपये, 22 कैरेट – 1,17,810 रुपये प्रति 10 ग्राम

भोपाल, अहमदाबाद: 24 कैरेट – 1,28,410 रुपये, 22 कैरेट – 1,17,710 रुपये प्रति 10 ग्राम

हैदराबाद: 24 कैरेट – 1,28,360 रुपये, 22 कैरेट – 1,17,660 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी का रेट भी बढ़ा

चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। 15 अक्टूबर को चांदी का रिटेल भाव बढ़कर 1,89,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सप्लाई की कमी के कारण प्रीमियम बढ़ा और इससे कीमतों को मजबूती मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का वायदा भाव एक दिन पहले 52 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। सितंबर महीने में चांदी के दामों में 19.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह रुझान जारी रहा, तो घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम और ऊपर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *