• Fri. Dec 5th, 2025

लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त; पुलिस पर लापरवाही के आरोप

लखनऊ 14 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना इलाके के अब्बास बाग में कथित तौर पर अतिक्रमण का मुआयना करने गए शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर कथित तौर पर हमलावरों ने पत्थराव किया। इस घटना के बाद मौलाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए। हलांकि, बाद में उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस बीच, पुलिस ने उनके धरने पर बैठे होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

शिया धर्मगुरु को नहीं आई कोई चोट 
मौलाना जवाद अब्बास के समर्थकों के मुताबिक मौलाना बाग कर्बला में सोमवार को कथित अतिक्रमण का मुआयना करने पहुंचे थे, तभी अतिक्रमणकारियों ने उनपर पथराव कर दिया। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने बताया कि शिया धर्मगुरु को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ठाकुर गंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमवीर सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि दो पक्षों के विवाद में घटना हुई है। उन्होंने मौलाना जवाद के धरने पर बैठने की पुष्टि की और कहा कि इस मामले में एक तहरीर मिली है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात मौलाना का धरना समाप्त हो गया। मौलाना के साथ मौजूद थाना क्षेत्र के निवासी और कर्बला की देखभाल करने वाले सारिम मेहंदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि कर्बला की जमीन पर अवैध निर्माण हुआ है और इसी सिलसिले में मौलाना मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि मौलाना की गाड़ी पर अवैध कब्जेदारों पथराव किया, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ धरने पर बैठे मौलाना जवाद ने कहा कि हम अतिक्रमण देखने जा रहे थे, तभी कुछ गुंडों ने हमें रोका और इस दौरान पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। जानलेवा हमले की कोशिश हुई। 

मौलाना ने सीएम योगी पर जताया भरोसा
उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना के काफी देर के बाद पुलिस आई। मौलाना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री तमाम अवैध निर्माण ध्वस्त कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह यहां के अवैध अतिक्रमण को भी हटवाएंगे।” मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वे उसी जगह पर धरना दे रहे हैं जहां उन्हें निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार आरोपियों की तुरंत गिरफ़्तारी की जाये। प्रमुख शिया धर्मगुरु ने मीडिया को बताया, ‘‘ मैं अब्बास बाग स्थित कर्बला में अवैध निर्माण की खबर सुनकर गया था। जैसे ही मैं वहां पहुंचा, माफिया तत्वों ने मुझे निशाना बनाया। 

सांप्रदायिक रंग देने के लिए लगाए धार्मिक नारे 
उन्होंने स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने के लिए धार्मिक नारे भी लगाए।” शिया धर्मगुरु ने दावा किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ‘‘उन्हीं तत्वों” के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। मौलाना जवाद ने कहा, ‘‘अगर पुलिस ने इन तत्वों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की होती, तो आज यह नौबत नहीं आती।” शिया धर्मगुरु ने कहा कि उन्होंने ठाकुरगंज थाने में, आरोपियों के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस इस बार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो हम गिरफ्तारी देंगे। उनके खिलाफ सबूत हैं और पुलिस को अभी कार्रवाई करनी होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *