रायगड़ 13 अक्टूबर 2025 : महाराष्ट्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना शुरू की गई है। पिछले साल शुरू हुई इस योजना का सितंबर माह का सम्मान निधि अब पात्र लाभार्थियों के आधार लिंक किए गए बैंक खातों में सीधे जमा किया जाएगा। यह जानकारी महिला और बाल विकास मंत्री आदिती टटकरें ने दी।
टटकरें ने बताया कि योजना की पारदर्शिता को बढ़ावा दिया गया है और यह निधि बिना किसी बाधा के सीधे खातों में जमा होगी। उन्होंने कहा कि अगले 2 महीनों में सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए E-KYC पूरी करना अनिवार्य है। अन्यथा निधि वितरण में समस्या आ सकती है। लाभ पाने के लिए महिलाएं https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी KYC प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें।
टटकरें ने यह भी कहा, “राज्य की माताओं-बहनों के अटूट विश्वास के साथ शुरू हुई यह सशक्तिकरण क्रांति सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए इस योजना के तहत मिलने वाला ‘सम्मान निधि’ महिलाओं के आत्म-सम्मान को मजबूत करने वाला कदम है।”
महत्वपूर्ण बातें:
- सम्मान निधि सीधे बैंक खातों में जमा होगी।
- E-KYC पूरी करना अनिवार्य है।
- KYC प्रक्रिया पोर्टल https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है।
- फर्जीवाड़ा और दुरुपयोग रोकने के लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मंत्री आदिती टटकरें के मार्गदर्शन में यह योजना 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये सम्मान निधि सीधे उनके बैंक खातों में देती है।
हालांकि, मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल साक्षरता न रखने वाली महिलाओं के लिए E-KYC प्रक्रिया मुश्किल साबित हो रही है। इसलिए महिला बचत समूह, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं प्रशासन से आग्रह कर रही हैं कि गांव-गांव E-KYC शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके।
