जालंधर 12 अक्टूबर 2025 : जालंधर के एक रिहायशी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली बारासिंघा अचानक गांव के अंदर आ घुसा। यह घटना बारासिंघा गांव की है, जहां ग्रामीणों ने जैसे ही इस जंगली जानवर को देखा, तो डर और हैरानी के चलते तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। थोड़ी ही देर में अधिकारियों ने विशेष जाल की मदद से बारासिंघा को सुरक्षित पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी जंगली जानवर को बस्ती के आस-पास देखें, तो घबराने के बजाय तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। विभाग ने यह भी बताया कि पकड़े गए बारासिंघा को अब सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा रहा है।
