फगवाड़ा 12 अक्टूबर 2025 : त्योहारों के मौसम में लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ने की संभावना रहती है। आम जनता के कल्याण के लिए, स्वास्थ्य विभाग, फगवाड़ा की सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. सिमरदीप कौर ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों, मेलों और अन्य आयोजनों में जाने से बचना चाहिए।
त्योहारों के दिनों में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। खाने-पीने में साफ-सुथरे भोजन का प्रयोग करना चाहिए, मीठे और तले हुए खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पटाखे जलाते समय दूरी बनाए रखें। तेज रोशनी और पटाखों से अपनी आंखों की सुरक्षा करें और बच्चों को खेलने के लिए नुकीली और नुकीली वस्तुएं न दें।
बुजुर्ग और हृदय, मधुमेह या रक्तचाप की समस्या वाले बीमार लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोका जाना चाहिए। फगवाड़ा निवासियों से त्योहारों को खुशी-खुशी मनाने और अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखने की अपील की।
