• Fri. Dec 5th, 2025

राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में हंगामा, लोगों का फूटा गुस्सा

पंजाब ​​11 अक्टूबर 2025 : मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के निधन के बाद उनके पैतृक गांव पोना में अंतिम संस्कार के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार में पहुंचे कई कलाकारों और लोगों के 150 से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए। इस घटना की जानकारी गायक गगन कोकरी ने अपने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए दी।

गगन कोकरी ने बताया कि संगीत जगत से जुड़े अनेक कलाकार राजवीर जवंदा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। वहां मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात लोगों ने फोन चोरी कर लिए। कोकरी ने कहा कि उनका खुद का फोन, जसवीर जस्सी और पिंकी धालीवाल के दो मोबाइल सहित कई अन्य गायकों, संगीतकारों और डायरेक्टर्स के फोन चोरी हो गए हैं।

उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शोक के मौके पर ऐसा काम करना बेहद शर्मनाक है। उनके मुताबिक यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं लगता, इसमें करीब 20-25 लोगों का गिरोह शामिल हो सकता है। गगन कोकरी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस चोरी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो उसे जरूर साझा करें।

बताया जा रहा है कि फोन चोरी होने के कारण कई लोगों को घर लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके पास नेविगेशन या संपर्क करने का कोई जरिया नहीं बचा था। गौरतलब है कि राजवीर जवंदा का बचपन भी इसी गांव में बीता था और यहीं से उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *