• Fri. Dec 5th, 2025

Rampur पहुंचे अखिलेश यादव, आजम खान से करेंगे बैठक

08 अक्टूबर 2025 : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर पहुंच गए है। उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा। यहां पर वो आजम खान से मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे। सपा प्रमुख के की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात है। 

आजम खान से मिलेंगे अखिलेश 
आजम खान से मिलने अखिलेश उनके घर जाएंगे।  दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत होने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार से ही पुलिस-प्रशासन सतर्क था। जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खां के घर के आसपास कई थानों की पुलिस लगाई गई है।

23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम 
बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से 10 बार विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रह चुके खान विभिन्न आपराधिक मामलों में जमानत मिलने पर पिछले दिनों करीब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यादव लखनऊ से बरेली हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और फिर कार से रामपुर में स्थित खान के आवास पर जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *