• Fri. Dec 5th, 2025

मुंबई: ED ने फैजल-अल्फिया शेख के ड्रग नेटवर्क पर मारा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी

 मुंबई 08 अक्टूबर 2025 : मुंबई में बुधवार सुबह ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की मुंबई ज़ोनल ऑफिस-I टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत शहर में 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी फैसल जावेद शेख और अल्फिया फैसल शेख के ड्रग नेटवर्क से जुड़ी है। ईडी को शक है कि दोनों ने नशे की बिक्री से भारी रकम कमाई और उसे मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए सफेद करने की कोशिश की।

कुख्यात ड्रग सप्लायर सलीम डोला से खरीदता था मेफेड्रोन

जांच में सामने आया है कि फैसल शेख एमडी (मेफेड्रोन) नाम का खतरनाक नशा कुख्यात ड्रग सप्लायर सलीम डोला से खरीदता था। सलीम डोला ड्रग तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम है और उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं।

सलीम डोला लंबे समय से है फरार

एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने भी सलीम डोला की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया हुआ है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार है और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को फंडिंग करने में शामिल रहा है। ईडी की टीमें फिलहाल उन ठिकानों पर जांच कर रही हैं, जहां ड्रग मनी और उससे जुड़ी संपत्तियों के सबूत मिलने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, इस नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपए की अवैध कमाई को वैध दिखाने की कोशिश की गई थी। 

सलीम डोला दाऊद इब्राहिम का करीबी 

यह कार्रवाई मुंबई में नशे और हवाला के गहरे रिश्ते को उजागर करने वाली एक बड़ी कड़ी मानी जा रही है। बता दें कि सलीम डोला दाऊद इब्राहिम का करीबी है। इसे जून में भारतीय जांच एजेंसियां दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया था।

ईडी ने अभिनेताओं एवं कई एजेंट से जुड़े परिसरों पर छापे मारे 

वहीं, ईडी ने भूटान से भारत में लक्जरी वाहनों की कथित तस्करी से संबंधित हाल के एक सीमा शुल्क मामले की जांच के तहत केरल में अभिनेताओं पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलकल तथा कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। ईडी ने इस दौरान एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर के कुछ वाहन मालिकों, ऑटो वर्कशॉप और व्यापारियों के परिसरों पर भी छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि कुल 17 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई सीमा शुल्क विभाग द्वारा हाल में उजागर किए गए एक मामले में विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *