• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में अगले 3 घंटे अलर्ट! तेज बारिश और तूफान की चेतावनी

पंजाब 07 अक्टूबर 2025 : पंजाब में लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा और एस.बी.एस. नगर (नवांशहर) जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें। अगर किसी तरह की आपात स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें।

बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद राज्य में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान  में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले विभाग ने राज्य के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार है। 

वहीं दूसरी ओर बदले मौसम से किसान अपनी फसल को लेकर चिंता में है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं व क्षेत्र में हल्की से दरमियानी बारिश हो सकती है। बारिश तथा मौसम के बिगड़े तेवरों को देखते हुए किसानों के चहरों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है, क्योंकि धान व कपास की फसले पककर तैयार खड़ी है। बारिश इसी तरह जारी रही तो फसलों को नुक्सान हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *