पुणे 03 अक्टूबर 2025 : पुणे के कुख्यात गैंगस्टर निलेश घायवळ एक बार फिर सुर्खियों में है। गोलीबारी मामले में कार्रवाई से पहले ही वह विदेश भाग गया था, लेकिन अब उसका पूरा नेटवर्क ध्वस्त होने की कगार पर है। पुणे पुलिस ने घायवळ के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की।
इस कार्रवाई में पुलिस को 10 तोले सोना, चांदी, बड़ी रकम, जमीनों के कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10 डेबिट कार्ड और 5 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, पुलिस ने कोथरूड इलाके में स्थित घायवळ का ऑफिस भी सील कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब घायवळ के सभी पते और संपत्तियों की जांच की जा रही है। ज़रूरत पड़ी तो उसकी अवैध इमारतों को भी गिराया जा सकता है।
इस मामले पर राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी की सांसद सुप्रिया सुळे ने कहा कि “घायवळ के पीछे कौन सी अदृश्य ताकत है, यह सामने आना चाहिए।”
वहीं कांग्रेस नेता रवींद्र धंगेकर ने बीजेपी नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटील पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पाटील के ऑफिस में काम करने वाला एक व्यक्ति घायवळ के संपर्क में था और उसके संदेश पहुंचाता था। इससे राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि घायवळ को सत्ता से जुड़े लोगों का संरक्षण तो नहीं मिला हुआ था।
पुलिस अब घायवळ की मुस्कें कसने की तैयारी में है और आने वाले दिनों में उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
