• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र की आज ताजपोशी, चंडीगढ़ से लाइव अपडेट

06 अक्टूबर 2025 : हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज को चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसमें हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, एआईसीसी के सचिव सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे, सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।

राव नरेंद्र सिंह का पदग्रहण की पल-पल की अपडेट

वरुण मुलाना ने कहा,

”कोई कहे मैं अध्यक्ष को नहीं मानता ये गलत बात है, पार्टी के फैसले को सभी मानना पड़ता है, उदयभान के समय हमने 5 सांसद बनवाए।”

शैली चौधरी ने कहा, 

”जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी पूरी तरह से निभाएंगे, पूरा साथ देंगे, मजबूती से आगे बढ़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।”

जयप्रकाश ने कहा,

”कांग्रेस पहले भी मजबूत रही, कमियां क्या रहीं बीके जी आपके साथ बैठ कर बात करेंगे, इतना भारी बहुमत 45 साल पहले आया था, वोट चोरी की वजह से हम हार गए, जो हुड्डा को नेता मानने से इंकार कर दे वो कांग्रेसी नहीं है।”

पार्टी को मजबूत करने का करेंगे कामः दीपेंद्र

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रूप में नेता प्रतिपक्ष और राव नरेंद्र के रूप में प्रदेशाध्यक्ष मिला है। हमें विश्वास है कि नवनियुक्त नेताओं के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

राव नरेंद्र का अपने कार्यकाल के लिए डेरों शुभकामनाएं ः सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राव नरेंद्र को कांग्रेस का नियुक्त किया गया है और वह मेहनती, सहासी और कुशल नेता है। उनको ये जिम्मेवारी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी है। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र का अपने कार्यकाल के लिए डेरों शुभकामनाएं।

कार्यक्रम में ये नेता पहुंचे

चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी कार्यालय के अंदर नव निर्वाचित अध्यक्ष राव नरेंद्र, बीके हरिप्रसाद, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व अध्यक्ष उदयभान, रामकिशन गुजर कार्यकारणी सदस्य, कर्ण दलाल पूर्व विधायक, गोगी पूर्व विधायक पहुंचे।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में अभी भी लगे हैं सुस्वागतम राहुल गांधी की पोस्टर

PunjabKesari

कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग के लिए कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए

PunjabKesari

कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राव नरेंद्र सिंह और रणदीप सुरजेवाला पहुंचे।

राव नरेंद्र के दफ्तर के बाहर लगी नेम प्लेट

PunjabKesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *