• Fri. Dec 5th, 2025

Chandigarh से चलने वाली ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी की नई घोषणा

चंडीगढ़ 06 अक्टूबर 2025 : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली 2 ट्रेनों में लिंक हॉफमेन बुश (एल.एच.बी) वाले कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेनें चंडीगढ़ से फिरोजपुर तथा चंडीगढ़-रामगनर हैं। इन ट्रेनों में एच.एच.बी. कोच लगने से जहां सीटों की संख्या में वृद्धि होगी, वहीं यात्रियों के लिए पहले से ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक सफर होगा। 

सीनियार डी.सी.एम. नवीन कुमार ने बताया कि पहले 3 ट्रेनों में यह कोच लगाए थे, अब 2 ट्रेनों में यह कोच जनवरी तक लगने की प्लानिंग शुरू हो गई है। जिसमें गाड़ी संख्या 14629-30 चंडीगढ़-फिरोजपुर व गाड़ी संख्या 15063-64 चंडीगढ़ रामनगर है। उन्होंने बताया कि यह कोच मौजूदा आई.सी.एफय के मुकाबले काफी हल्के है और इसमें सीटें भी ज्यादा है, सुरक्षा के लिहाज से भी यह नए कोच पुराने आई.सी.एफ. से बेहतर है। आई.सी.एफ. कोच के मुकाबले हादसे के वक्त लिंक ह़ॉफमेन  बुश कोच काफी सुरक्षित माने गए है, क्योंकि इन कोच में सैंटर बफर कप्लर  नाम का एक ऐसा यंत्र है, जो आधुनिक और मजबूत कप्लिंग सिस्टम है, जो ट्रेनों को तेज गति होने पर भी सुरक्षित रूप से डिब्बों को एक साथ जोड़े रखता है। यह एक सैंट्रल बफर के साथ काम करता है और जब ट्रेनें एक-दूसरे से टकराती हैं तो धक्के या शॉक को काफी कम करता है, जिससे कोच एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं। 

अगस्त में 3 ट्रनों में लगाए थे एल.एच.बी. कोच
रेलवे ने अगस्त में 3 ट्रेनों में एल.एच.बी. कोच लगाए  थे, जिसमें गाड़ी संख्या 12231-32 सद्बावना और चंडीगढ़ से प्रायगराज जाने वाली गाड़ी संख्या 14217-18ऊंचाहार एक्सप्रैस तथा कालका-हावड़ा गाड़ी संख्या 12311-12 थी। जिसमें कोच में सीटों की संख्या से वृद्धि हुई है और यात्रियों के लिए यह काफी आरामदायक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *