जालंधर 05 अक्टूबर 2025: पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल रोकने को लेकर अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जालंधर सर्कल की पांचों डिवीजनों के अन्तर्गत 1280 कनेक्शनों की जांच हुई। इस दौरान बिजली चोरी संबंधी 23 केस पकड़ते हुए 4.81 लाख रुपए जुर्माना किया गया। नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर देसराज बांगर व डिप्टी चीफ गुलशन चुटानी के दिशा निर्देशों पर सभी पांचों डिवीजनों के एक्सियनों द्वारा चैकिंग मुहिम में टीमें भेजी गई। इस दौरान माडल टाऊन डिवीजन के एक्सियन जसपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में 328 कनेक्शनों की जांच हुई। इसमें बिजली की सीधी चोरी के 6 केस पकड़ते हुए 2.77 लाख रुपए जबकि कुल 8 केसों में 2.80 लाख रुपए जुर्माना किया गया।
वहीं, फगवाड़ा डिवीन ने 239 कनेक्शनों की, ईस्ट ने 295, वैस्ट ने 221, कैंट ने 197 कनेक्शनों की जांच की। इस मौके बिजली चोरी के कुल 8 केस पकड़े गए जबकि बिजली के गलत इस्तेमाल व घरेलू के कर्मिशयल प्रयोग को लेकर 15 केस पकड़े गए हैं। संबंधित बिजली चोरी के केसों के मामले को लेकर एंट्री थैफ्ट थाने को केस भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि उक्त महिम के तहत बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है और बिजली का गलत ढंग से इस्तेमाल रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 300 यूनिय मुफ्त बिजली केवल घरेलू इस्तेमाल के लिए दी गई है। उक्त बिजली का कर्मिशयल प्रयोग वर्जित है। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता अपने घरेलू बिजली का प्रयोग दुकान में नहीं कर सकता है। जिस उपभोक्ता के घर में दुकान साथ है उसे अपनी दुकान के लिए अलग से कर्मिशयल कनेक्शन लगवाना पड़ेगा। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न टीमों का गठन करके विशेष चैकिंग जारी रहेगी। यदि ऐसे केस पकड़े गए तो जुर्माना करने के साथ-साथ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
