• Fri. Dec 5th, 2025

दोस्ती पर भारी पड़ा पैसा: Haryana में युवक ने दोस्त के साथ किया कांड,गई जेल

05 अक्टूबर 2025: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के थाना रामपुरा पुलिस ने एक युवक की मारपीट कर हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान जगमोहन (उम्र 41 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में गौरव उर्फ गौरी, गगन उर्फ कालू और अनिकेत उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया है, जो सभी पुराना बिजली घर, आदर्श नगर के रहने वाले हैं।

उधार के पैसे बने हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जगमोहन ने आरोपी गौरव से 1500 रुपये उधार लिए थे। रकम वापस न मिलने पर गौरव ने अपने दो साथियों, गगन और अनिकेत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

 हार्डवेयर की दुकान पर कर रहा था काम

उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) पवन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई देवीदास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 2 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच वह एक हार्डवेयर की दुकान पर काम कर रहा था। तभी उसने देखा कि तीनों आरोपी उसके भाई जगमोहन को घायल अवस्था में एक बाइक पर लेकर जा रहे थे। देवीदास ने अपनी स्कूटी से उनका पीछा किया। कुछ देर बाद आरोपी जगमोहन को ट्रॉमा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए।

घर से बुलाकर की थी मारपीट, बेटियों से भी झगड़ा

शिकायत में बताया गया कि वारदात से पहले आरोपी जगमोहन को तलाशते हुए उसके घर आए थे। वहां उसकी बेटियों ने बताया कि उनके पिता पीपल के पेड़ के नीचे बैठे हैं। इसके बाद आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर रॉड और लाठी-डंडों से जगमोहन पर हमला कर दिया। जब उसकी बेटियों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

हत्या का केस दर्ज, आरोपियों से हथियार और बाइक बरामद

थाना रामपुरा पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं (IPC 302 आदि) में मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की। DSP पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों को रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *