• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के SD College रोड पर वोल्टेज फ्लक्चुएशन से लोग हो रहे परेशान

जालंधर 05 अक्टूबर 2025: शहर के SD College रोड स्थित मोहल्ला गोबिंदगढ़ में सुबह से बिजली की आंख-मिचौनी से लोग परेशान हैं। इलाके में वोल्टेज लगातार फ्लक्चुएट कर रहा है जो कभी बहुत कम तो कभी अचानक ज्यादा हो जाता है। इससे न सिर्फ बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है, बल्कि रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि सुबह सवेरे से यह समस्या बनी हुई है। लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग को दी, लेकिन वहां से सिर्फ इतना जवाब मिला कि “शिकायत तो आई है लेकिन अभी समय लगेगा”

स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया, “फ्रिज, पंखे और इन्वर्टर बार-बार बंद हो जाते हैं। डर है कि कहीं कोई उपकरण खराब ना हो जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *