जालंधर 05 अक्टूबर 2025 : सुभाना अंडरपास बनने के बाद बंद की गई रेलवे क्रॉसिंग नंबर सी-7 को फिर से खोलने के लिए शनिवार को रेलवे विभाग ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सारा दिन गार्डर हटाने, रेलवे क्रॉसिंग के बीच कंक्रीट बॉक्स लगाने और रेलवे उपकरण फिट करने का काम जारी रहा। अधिकारियों का अनुमान है कि यह कार्य रविवार तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इस मार्ग से वाहन और लोग गुजर सकेंगे।
अर्बन एस्टेट फेज-2 के निवासियों ने पिछले तीन महीनों से इस रेलवे फाटक को खोलने की मांग की थी ताकि उन्हें सुभाना जाकर अंडरपास के माध्यम से 66 फीट रोड तक पहुंचने की मजबूरी न हो। इस मुद्दे को पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सामने उठाया था, जिसके बाद पिछले महीने रेलवे ने फाटक खोलने के आदेश जारी किए थे।
