• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर वासियों सावधान, इस बीमारी के पॉजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं

जालंधर 04 अक्टूबर 2025: जालंधर के लोग सावधान हो जाएं। दरअसल, शहर में डेंगू के 5 और पॉजिटिव रोगी मिलने से जिले में कुल रोगियों की संख्या 36 पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के संदिग्ध जिन 109 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए उनमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने वाले रोगियों में से 6 रोगी अन्य जिलों से संबंधित पाए गए। जिले के 36 डेंगू पॉजिटिव रोगियों में से 19 रोगी शहरी एवं 17 ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को जिले के जिन 5250 घरों का सर्वे किया उन्हें वहां से 16 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला जिसे टीमों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। विभाग की टीम में जिले में अब तक 4,82,567 घरों का सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्हें 1460 घरों में डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों कल लारवा मिल चुका है। उधर स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ बलबीर सिंह द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान ” हर शुक्रवार – डेंगू पर वार ” के मद्देनजर शुक्रवार को कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. रमन गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल आबादपुरा का दौरा किया।

कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. रमन गुप्ता व टीम ने मच्छरों का लारवा ढूंढने के लिए वहां पर पड़े गमलों , कूलरों एवं फ्रिज इत्यादि की ट्रे की बारीकी से जांच की तथा वहां पर फॉगिंग करवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ” हर शुक्रवार- डेंगू पर वार ” अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उन्हें यह समझना है कि वह अपने घरों एवं दफ्तरों के आसपास आंगन में तथा छत्तों पर पानी इकट्ठा न होने दे तथा हफ्ते में एक बार कूलर का पानी जरूर बदले। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति डेंगू से बचाव संबंधी जागरूक होगा तो ही वह डेंगू बुखार की गिरफ्त में आने से बच सकेगा। इस अवसर पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ जसविंदर सिंह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ आदित्य पाल सिंह, प्रिंसिपल सोनिया धवन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *