04 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक लाख रुपए के इनामी बदमाश के मारे जाने, 2 बदमाशों के घायल होने और कई हथियार और लूट की ज्वेलरी बरामद होने की खबरें शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़
मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को पुलिस ने मार गिराया। मेहताब जनपद शामली का रहने वाला था और उस पर 18 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसके पास से बाइक, रिवाल्वर, पिस्टल और लूट की गई ज्वेलरी बरामद की है।
संभल में मुठभेड़
संभल जिले के बहजोई कोतवाली के करीमपुर पुलिया के पास पुलिस की बाइक सवार टीम और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक लुटेरा तसब्बुर पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि एक हेड कांस्टेबल भी लुटेरों की गोली से घायल हुआ। घायल लुटेरे से पुलिस ने बाइक, तमंचा और लूटे गए सोने के कुंडल बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान लुटेरों के कुछ साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
सहारनपुर में मुठभेड़
सहारनपुर जिले में थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर हाइवे कट के पास पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश नदीम उर्फ छोटा घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदीम पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी बाइक फिसलने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। नदीम का एक साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। एसपी देहात सागर जैन ने इस घटना की पुष्टि की है।
